![IPO Track Record: जानिए अक्टूबर के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुये किस शेयर ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, किसने किया निराश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/03b1280f057c32b26e5d96fd1db583a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPO Track Record: जानिए अक्टूबर के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुये किस शेयर ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, किसने किया निराश
ABP News
IPO Performance: अक्टूबर के बाद कुछ आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ तो किसी आईपीओ में निवेश पर अभी भी नुकसान हो रहा है.
IPO Listing Status: 2021 में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिये बेहतरीन साल रहा है. हालांकि अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के शुरू होने से लेकर दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक बाजार में कई आईपीओ आए. जिनमें से कुछ ने शानदार रिटर्न दिया है. कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिसके शेयर के भाव में 300 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. वहीं पेटीएम जैसी कंपनियां भी हैं जो देश के आईपीओ इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई लेकिन निवेशकों को उसमें निवेश पर अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.
निवेशक के खट्टे मीठे अनुभव
More Related News