![IPO News: इस साल 63 कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को बनाया मालामाल! कंपनियों ने जुटाए 1.18 लाख करोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/2fa2f245397c3c9014c06966c473eb53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPO News: इस साल 63 कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को बनाया मालामाल! कंपनियों ने जुटाए 1.18 लाख करोड़
ABP News
IPO News: इस वर्ष प्राइमरी मार्केट में 63 कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गमों (IPO) के जरिये अब तक रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
IPO News: इस वर्ष प्राइमरी मार्केट में 63 कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गमों (IPO) के जरिये अब तक रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं. प्राइम डेटाबेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPO से जुटाई गई रकम का आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 4.5 गुना अधिक है. वर्ष 2020 में 15 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 26,613 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, साल 2017 में आईपीओ से जुटाए गए 68,827 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल अब तक लगभग दोगुनी रकम जुटाई गई है.
खुदरा कंपनियों ने लिया भागप्राइम डेटाबेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया ने कहा कि आईपीओ में तेजी की अगुआई नए जमाने की घाटे में चल रही प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप कंपनियों ने की. इसमें खुदरा कंपनियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया.