![IPO Market : IPO बाजार में बहार, 4 कंपनियां IPO के जरिये जुटाने जा रही 29,717 करोड़ रुपये, क्या आपने की है निवेश की तैयारी !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/13db230588e3aa7568b0375031adf67b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPO Market : IPO बाजार में बहार, 4 कंपनियां IPO के जरिये जुटाने जा रही 29,717 करोड़ रुपये, क्या आपने की है निवेश की तैयारी !
ABP News
IPO Buzz : दिवाली के दौरान Paytm, PolicyBazaar, Nykaa और Mobikwik अपना Initial Public Offering ( IPO) लेकर आ रही. ये कंपनियां बाजार से 29,717 करोड़ रुपये जुटाने जा रही.
IPO Launch : दिवाली के पहले ही अगले हफ्ते से आईपीओ बाजार में दिवाली आने वाली है. देश की दिग्गज फिनटेक ( Fintech) कंपनियों से लेकर ऑनलाइन ऑपिंग वेबसाइट ( Online Shopping Portals) चलाने वाली दिग्गज कंपनियां बाजार में आपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. बड़ी बात ये है कि इन आईपीओ को शेयर बाजार की रेग्युलेटर सेबी ( Securities Exchange Board Of India) से मंजूरी भी मिल चुकी है. जो चार दिग्गज कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही है उनका बाजार से कुल 29,717 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. आईए डालते हैं ऐसे ही आईपीओ पर एक नजर.
Paytm IPO
More Related News