IPO: आ रहा एक और कमाई का मौका, 29 अक्टूबर को लगाएं सिर्फ 14000 रुपये, मिल सकता है शानदार मुनाफा!
ABP News
Fino Payments Bank IPO: फिनो पेमेंट बैंक का आईपीओ 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 2 नवंबर को बंद होगा.
Fino Payments Bank IPO: अगर आप भी बाजार में पैसा लगाकर कमाई करने का प्लान कर रहे हैं तो इस हफ्ते जल्द ही आपको एक शानदार मौका मिलने वाला है, जिसके जरिए आप कुछ ही दिनों में शानदार रिटर्न पा सकते हैं. बता दें इस साल निवेशकों ने आईपीओ बाजार से दमदार कमाई की है. इस साल करीब 30 से भी ज्यादा आईपीओ अब तक बाजार में लिस्ट हो चुके हैं. Fino Payments Bank भी जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आ रही है.
जानें IPO के बारे में कुछ जरूरी बातें-
More Related News