
IPLControversy: जब Harbhajan Singh ने सबके सामने जड़ दिया था S Sreesanth को थप्पड़
ABP News
IPL 2008 Controversy: जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया था.
Harbhajan Singh Sreesanth: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का विरोधी टीम के प्लेयर्स से कुछ कह देना आम बात है. अक्सर मुकाबले में ये देखने को मिलता रहता है. लेकिन आज हम क्रिकेट के मैदान पर घटी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही क्रिकेट फैन्स कभी भूल पाएं. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच के दौरान भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी खूब चर्चा हुई. यह घटना आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के बीच एक मैच में हुई थी. जब नाराज हरभजन ने श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्हें माफी मांग ली थी.More Related News