IPL Retention: Virat Kohli और MS Dhoni की सैलरी घटी, ये खिलाड़ी निकले उनसे आगे, जानिए सबसे ज्यादा कीमत पर रिटेन हुए प्लेयर्स की लिस्ट
ABP News
IPL 2022 Retention List: आईपीएल रिटेंशन में सभी 8 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सबसे महंगे प्लेयर हैं. उन्हें सीएसके ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
IPL Retention List: आईपीएल रिटेंशन में मंगलवार को सभी 8 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद अब उनकी सैलरी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम के साथ बनाए रखने के लिए फ्रेंचाइजियों को सही कीमत के लिए एक मुश्किल गणित को साधना पड़ा. जिसमें कुछ फ्रैंचाइजी सफल रहे और कुछ के हाथ निराशा लगी. निर्धारित स्लॉट के अंदर उचित सैलरी पर बात नहीं पाने की वजह से कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में जाने का फैसला किया. हालांकि जिन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने भरोसा जताया है उसमें कई नाम हैरान करने वाले भी रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 16 करोड़ रुपये में पहले स्थान पर रिटेन किया है. जबकि पहले सीजन से टीम की कमान संभालते आ रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) को 12 करोड़ में दूसरे नंबर पर शामिल किया है. माना जा रहा अपने रिटायरमेंट को देखते हुए खुद धोनी ने टीम मैनेजमेंट को ये फैसला लेने की सलाह दी. जबकि एमएस धोनी को अपना गुरु मानने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज और आईपीएल 2021 में दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 16 करोड़ रुपये की बड़ी राशि के साथ डीसी ने टीम में शामिल किया.