
IPL New Teams Bidding: खत्म हुआ इंतजार, IPL की नई टीमों से हटा पर्दा, ये दो नए शहर जुड़े
ABP News
IPL New Teams Bidding: IPL में अब तक 8 टीमों के बीच मुकाबले होते थे. दो नई टीमों के जुड़ने के बाद लीग में अगले साल से 10 टीमें खेलेंगी.
IPL New Teams Announced: दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (Indian Premier League) से दो और नई टीमें जुड़ गई हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक 8 टीमों के बीच मुकाबले होते थे. दो नई टीमों के जुड़ने के बाद लीग में अगले साल से 10 टीमें खेलेंगी. इस टूर्नामेंट में अब तक 8 टीमों के बीच मुकाबले होते थे. आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद की घोषणा सोमवार को हुई.
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिये दावा किया. वहीं CVC कैपिटल पार्टनर को अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी मिली है. बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदी है.