
IPL New Franchise: PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा- तीन से चार हजार करोड़ में बिक सकती हैं IPL की नई टीमें
ABP News
IPL New Franchise: आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी. वाडिया के मुताबिक, दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजी की कीमत में भी इजाफा होगा.
IPL New Franchise: आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया का मानना है कि जो दो नई टीमें इसमें शामिल होने वाली हैं वो अपने बेस प्राइस से काफी अधिक कीमत पर खरीदी जा सकती हैं. वाडिया के मुताबिक इन दो नई टीमों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का बेस प्राइस सतर्कता बरतते हुए रखा गया है जिसमें बोली के दौरान 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होना चाहिए. बता दें कि, आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजियों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद अगले साल ये 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाएगा.
वाडिया के मुताबिक, "आईपीएल के अपने अनुभव और जानकारी के आधार पर बताऊ तो दो हजार करोड़ रुपये की बेस प्राइस सतर्कता बरतते हुए रखा गया आंकड़ा है और अगर इसमें न्यूनतम 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. मुझे ऑक्शन में कम से कम तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की उम्मीद है." साथ ही उन्होंने कहा कि, "दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजियों की कीमत में भी इजाफा होगा."