IPL: Mumbai Indians को मिला इस दिग्गज खिलाड़ी का साथ, क्या दिला पाएगा छठा खिताब
Zee News
IPL: 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को शामिल किया गया है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते भारत में बीच में ही रोक दिया. अब इस बड़े टूर्नामेंट को एक बार फिर से सितंबर में यूएई में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी टीम के साथ एक दिग्गज खिलाड़ी को जोड़ा है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार (Vinay Kumar) आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ गुरुवार को टैलेंट स्काउट के रूप में जुड़े हैं. विनय गत विजेता मुंबई के टैलेंट स्काउट डिविजन में जुड़ने वाले नए खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पार्थिव पटेल भी टैलेंट स्काउट में शामिल हैं. विनय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं. उन्होंने कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब और 2013-14 तथा 2014-15 सीजन में विजय हजारे का खिताब दिलाया था.More Related News