
IPL: MS Dhoni की बात मानकर R Jadeja ने Maxwell का किया 'काम तमाम', वायरल हुआ ये Video
Zee News
IPL 2021: रवींद्र जडेजा जिन्होंने पहले 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जडेजा ने एक जोरदार रन आउट भी किया.
मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 69 रनों से करारी हार देकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. इस मैच के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने पहले 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जडेजा ने एक जोरदार रन आउट भी किया. स्टंप माइक में धोनी की आवाज कैद — pant shirt fc (@pant_fc)More Related News