
IPL Lucknow Team: आईपीएल की नई टीम लखनऊ के आधिकारिक नाम का एलान, इस नाम से मैदान पर उतरेगी फ्रेंचाइजी
ABP News
IPL News: आईपीएल 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी. लखनऊ ने अपने आधिकारिक नाम का एलान कर दिया है. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट जान लीजिए.
Lucknow Super Giants Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार लखनऊ की टीम के नाम का एलान हो गया है. यह टीम 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' (Lucknow Super Giants) के नाम से जानी जाएगी. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगी. पिछले दिनों इन दोनों टीमों ने अपने ड्राफ्ट से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी जाएगी. इन दो नई टीमों के साथ बढ़ने से टूर्नामेंट बेहद रोमांचक हो जाएगा.
ट्विटर के जरिए दी जानकारी