![IPL DC vs KKR Live: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज केकेआर का सामना दिल्ली से](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/933169-dc-vs-kkr.jpg)
IPL DC vs KKR Live: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज केकेआर का सामना दिल्ली से
Zee News
IPL Live: आज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना इयोन मोर्गन की केकेआर से होगा. इस मैच का टॉस अब से कुछ ही देर में होगा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 41वें मैच में आज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना इयोन मोर्गन की केकेआर से होगा. दिल्ली की टीम पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी कमाल की लय में है और उनके पास आज टेबल टॉप करने का बेहतरीन मौका होगा. वहीं केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना चाहेगी.
लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त दिल्ली की टीम 10 मैचों में 8 जीतों के बाद दूसरे पायदान पर है और उनके कुल अबतक 16 अंक हैं. वहीं केकेआर की बात करें तो वो 10 मैचों में 4 जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. अगर दिल्ली आज का मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं अगर केकेआर आज हारी तो उसके ऊपर बाहर होने का खतरा होगा.