
IPL Auction 2nd Day: दूसरे दिन की नीलामी के लिए किस टीम के पास है कितना पैसा, कितने स्लॉट हैं खाली? पढ़ें A to Z जानकारी
ABP News
IPL Auction 2022: IPL नीलामी के पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. दूसरे दिन 503 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी.
IPL 2022 Mega Auction: IPL मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. दोपहर 12 बजे से नीलामी शुरू होगी. पहले दिन 600 खिलाड़ियों में से 97 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है. आज 503 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी. वैसे पहले ही दिन सभी फ्रेंजाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लूटाया है. इनके पर्स काफी हद तक खाली हो चुके हैं. ऐसे में बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए इनके पास कितना पैसा बचा है और इन्हें कितने खिलाड़ियों को खरीदने की जरुरत है? पूरा लेखा-जोखा यहां पढ़ें..
क्या हुआ पहले दिन?मेगा ऑक्शन के पहले दिन 97 खिलाड़ियों की बोली लगी. इनमें 74 खिलाड़ी बिके. 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं, 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, रिद्धिमान साहा, सैम बिलिंग्स, डेविड मिलर और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.