IPL Auction 2022: सुरेश रैना के नहीं बिकने पर क्यों मचा है इतना हल्ला? 10 पॉइंट्स में समझिये पूरी कहानी
ABP News
IPL Mega Auction 2022: IPL में सुरेश रैना चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके बावजदू उन्हें इस बार नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.
Suresh Raina Unsold: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) खत्म हुए दो दिन बीत गए हैं लेकिन इस इवेंट की एक घटना पर अभी तक हल्ला मचा हुआ है. यह घटना है सुरेश रैना के नहीं बिकने की.
नीलामी में जब सुरेश रैना का नाम आया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया. उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का थिंक टैंक भी हाथ बांधकर बैठा रहा. जब रैना को कोई खरीदार नहीं मिला तो क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक इस वाकिये से हैरान थे. सोशल मीडिया पर तभी से रैना ट्रेंड करने लगे थे. यह सिलसिला अभी तक जारी है. रैना के फैंस अभी तक CSK पर आग बबूला हो रहे हैं.
More Related News