IPL Auction 2022: 'ऑलरेडी 4-5 करोड़ का हो चुका है यह खिलाड़ी', Aakash Chopra ने इस विंडीज खिलाड़ी के लिए कही यह बात
ABP News
IPL Mega Auction 2022: आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ को IPL नीलामी में महंगा बिकने वाला खिलाड़ी बताया है.
Aakash Chopra on Odean Smith: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ (Odean Smith) IPL नीलामी में बेहद महंगे बिक सकते हैं. भारत-विंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले का रिव्यू करते हुए उन्होंने यह बात कही है. आकाश चोपड़ा ने कहा है कि एक ही ओवर में ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट लेकर ओडिन स्मिथ 4 से 5 करोड़ के खिलाड़ी तो बन ही चुके हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'ओडिन स्मिथ, मुझे लग रहा है यह हॉफ मिलियन डॉलर का प्लेयर हो गया है. बॉलिंग करते हैं तो एक ही ओवर में ऋषभ पंत और कोहली को साफ कर देते हैं. उसके बाद बैटिंग में भी लप्पे (छक्के) मार देते हैं. मुझे लगता है कि जिस स्किल सेट के साथ आ रहे हैं, तो IPl के मेगा ऑक्शन में यह बहुत सारे हॉर्न बजवाएंगे. ये बंदा ऑलरेडी 4-5 करोड़ का हो चुका है. सारी टीमें इनके पीछे भागेंगी.'