
IPL Auction 2022: इन पांच विकेटकीपर पर नीलामी में बरस सकता है खूब पैसा, आंकड़ों में छिपा है कारण
ABP News
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो रहा है.
IPL Mega Auction: क्रिकेट में यूं तो विकेटकीपर (Wicketkeeper) का मुख्य काम विकेट के पीछे शिकार लपकना होता है लेकिन इन्हें असली सुर्खियां अपनी दूसरी स्कील (बल्लेबाजी) से मिलती है. जो विकेटकीपर बल्लेबाजी में भी पारंगत होता है, उसका करियर भी लंबा चलता है और तवज्जो भी उतनी ही मिलती है. IPL में भी कुछ ऐसा ही है. IPL की सभी फ्रेंचाइजी की कोशिश होती है कि वह ऐसा विकेटकीपर टीम में शामिल करें जो उन्हें बल्लेबाजी में भी ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सके. दोनों काम बखूबी निभाने वाले विकेटकीपर्स कम ही होते हैं. ऐसे में जब भी नीलामी (IPL Auction) में ऐसे विकेटकीपर्स के नाम आते हैं तो इन पर खूब पैसा बरसता है. इस बार भी यही ट्रेंड देखने को मिल सकता है. IPL नीलामी में इस बार इन पांच विकेटकीपर पर अच्छी बोली लग सकती है..
1. ईशान किशन: 23 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिका था. ईशान ने अपनी इस कीमत को सही साबित करते हुए मुंबई के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. साल 2020 में ईशान ने IPL में 30 छक्के लगाए थे, जो उस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे. इस बार IPL में यह खिलाड़ी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकता है.