
IPL Auction 2021 में जब Zahir Khan ने नाम पुकारा, तो इस क्रिकेटर की आंखों में आ गए आंसू
Zee News
तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चारक (Yudhvir Singh Charak) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.
मुंबई: आईपीएल (IPL) की मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चारक (Yudhvir Singh Charak) ने कहा है कि इस साल 18 फरवरी को नीलामी के दौरान गेंदबाजी कोच जहीर खान (Zahir Khan) ने जब उनका नाम पुकारा तो वो इमोशनल हो गए थे. "When Zak sir raised the paddle in the IPL Auction, I had tears flowing down my eyes." मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चारक ने कहा, 'मैं जानता था कि अगर मेरा नाम पुकारा जाता है तो यह आखिरी नाम होगा. और अगर नहीं तो ठीक है. मैं और मेरा परिवार टीवी पर आंखें जमाए हुए थे. नीलामी के दौरान जब जैक सर (जहीर खान) ने मेरा नाम पुकारा तो मेरे आंखों से आंसू आने शुरू हो गए.' talks about what it means to play for the Blue & GoldMore Related News