
IPL: 8 नहीं अब 10 टीमें खेलेंगी आईपीएल, इस साल से बढ़ जाएंगी दो और टीम
Zee News
IPL: आईपीएल 2022 (IPL 2022) से 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इन टीमों की नीलामी इसी साल मई में की जाएगी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. इस साल के आईपीएल (IPL) में भी 8 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है कि वे अब आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमों को उतारेंगे. 2022 में आयोजित होने वाले आईपीएल 15 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों की नीलामी 2021 सत्र के आखिर तक की जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की. बता दें कि गांगुली पहले भी कई बार ये संकेत दे चुके हैं कि आईपीएल में 2 और टीमों को बढ़ाया जा सकता है.More Related News