IPL 2024, MI vs KKR Match Analysis: हार्दिक पंड्या की ढीली कप्तानी, केकेआर के स्पिनर्स का कहर... मुंबई इंडियंस ने ऐसे किया वानखेड़े में सरेंडर, 5 प्वाइंट्स में समझें पूरी कहानी
AajTak
IPL 2024, MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 3 मई को हुए मैच में मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली. खास बात यह रही कि कोलकाता ने मुंबई को 12 साल बाद वानखेड़े में हराया. इस मैच में मुंबई के हारने की 5 वजह प्रमुख रहीं.
IPL 2024, MI vs KKR Match Analysis in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 3 मई को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 24 रनों से शिकस्त दी. लेकिन इस मैच की हाइलाइट्स नतीजे से ज्यादा हार्दिक पंड्या की ढीली कप्तानी और केकेआर के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन रहा. एक समय मुंबई ने कोलकाता की हालत खराब कर दी थी. लेकिन, पंड्या एक बार फिर इस आईपीएल के सबसे लचर कप्तान साबित हुए.
इस मैच को जीतकर KKR ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल से जीत के सूखे को खत्म किया. KKR ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद MI के खिलाफ जीत हासिल की है.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें इससे पहले 2012 आईपीएल में KKR को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीत मिली थी. तब उसने मेजबान टीम को 32 रनों से हराया था. आईपीएल के इस कोलकाता की 10 मैचों में सातवीं जीत रही. कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.
वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह आठवीं हार रही, वह नौवें नंबर पर है. मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है.
A memorable win for @KKRiders 🥳 They wrap up a solid performance to get past the #MI challenge 💜 💪 Scorecard ▶️ https://t.co/iWTqcAsT0O#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/YT6MGSdPkj
अब आपको 5 प्वाइंट्स में समझाते हैं कि कैसे मुंबई इंडियंस इस मैच को जीत सकती थी, कहां उससे चूक हो गई. वैसे मुंबई इस आईपीएल में 6 मैचों में केवल एक बार रनचेज करते हुए आरसीबी के खिलाफ जीती है. 5 बार उसे रनचेज करते हुए हार झेलनी पड़ी है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.