IPL 2022 Retention List: कोहली, धोनी, मैक्सवेल...रिटेंशन में इन दिग्गजों की कट गई सैलरी
AajTak
आईपीएल की सभी पुरानी आठ टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. कई बड़े नामों को इस बार रिलीज़ किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों की सैलरी घट गई है.
IPL 2022 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कई बड़े नामों को टीमों ने रिटेन नहीं किया है, तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों को हालांकि उनकी टीमों ने अपने साथ ही रखा है. लेकिन रिटेंशन में कुछ खिलाड़ियों का नुकसान भी हुआ है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स की पहचान बन चुके एमएस धोनी ने भविष्य की तैयारियों को देखते हुए रवींद्र जडेजा को आगे किया है. एमएस धोनी को रिटेंशन के लिए 12 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि इससे पहले उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये थी. The @ChennaiIPL retention list is out! 👌 Take a look! 👇#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/3uyOJeabb6 Here's @KKRiders's #VIVOIPL retention list 👍#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/mc4CKiwxZL
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.