IPL 2022: Punjab Kings ने Jonty Rhodes को सौंपी दोहरी जिम्मेदारी, फील्डिंग कोच के साथ-साथ देखेंगे यह काम
ABP News
Punjab Kings IPL 2022: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले अपने फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स पर एक और जिम्मेदारी दे दी है.
Punjab Kings Jonty Rhodes IPL 2022: पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने वसीम जाफर के जाने के बाद टीम के बैटिंग कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. रोड्स को ऑल टाइम बेस्ट फील्डर्स में शामिल किया जाता है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए आठ हजार से अधिक रन भी बनाए हैं. पिछले हफ्ते आईपीएल की नीलामी के दौरान 52 साल का यह पूर्व क्रिकेटर मुख्य कोच अनिल कुंबले और सह मालिकों के साथ मौजूद था.
रोड्स ने 245 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 5935 रन जबकि 52 टेस्ट में 2532 रन बनाए हैं. रोड्स के अलावा कुंबले स्पिनरों के साथ काम करेंगे जबकि डेमियन राइट तेज गेंदबाजी कोच होंगे. पिछले सत्र में टीम के सहायक कोच रहे एंडी फ्लावर नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स से मुख्य कोच के रूप में जुड़ गए हैं.