IPL 2022: KL राहुल क्यों हुए पंजाब से अलग..? कोच कुंबले ने किया ये खुलासा
AajTak
केएल राहुल के पंजाब से अलग होने के फैसले पर कोच अनिल कुंबले चुप्पी तोड़ी है. कुंबले ने बताया कि राहुल खुद पंजाब से अलग होना चाहते थे. पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज औऱ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स (PBKS) से अलग हो गए हैं. पंजाब ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसने मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड इंडियन प्लेयर अर्शदीप सिंह को अपने साथ बनाए रखा है. राहुल के जाने के बाद मयंक अग्रवाल पंजाब टीम की कमान संभाल सकते हैं. पिछले 2 सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी केएल राहुल ने की थी. It was a good ride, thank you for the love ❤️ see you on the other side 🙌🏻 @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/fFKtlOqghR Thoughts from the Head of the Head Coach! 😎 Listen in to @anilkumble1074 🗣#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2022Retention #IPLRetention pic.twitter.com/kO3EX1scg2
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.