![IPL 2022: Faf Du Plessis होंगे RCB के नए कप्तान! फ्रेंचाइजी जल्द कर सकती है नाम का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/8c8ae7341d591980c4c6ac74b811d535_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2022: Faf Du Plessis होंगे RCB के नए कप्तान! फ्रेंचाइजी जल्द कर सकती है नाम का एलान
ABP News
RCB Captain: RCB के पास कप्तान के लिए ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस जैसे दावेदार हैं. एक रिपोर्ट में डु प्लेसिस को कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे बताया गया है.
Faf Du Plessis: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले ही सात टीमें अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर चुकी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स वे तीन टीमें थीं, जिन्हें अपने कप्तान चुनना बाकी था. हाल ही में KKR ने श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंप दी है. बाकी बची दो टीमों में से अब RCB के भी नए कप्तान के नाम का ऐलान जल्द ही हो सकता है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि RCB दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को अपना अगला कप्तान बना सकती है.
रिपोर्ट में RCB के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'फाफ डु प्लेसिस कप्तानी के लिए सही दावेदार हैं. हम मैक्सवेल की उपलब्धता का इंतजार कर रहे थे. अब यह स्पष्ट है कि मैक्सवेल अपनी शादी के कारण IPL के शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे. ऐसे में फाफ हमारे लिए कप्तानी के सबसे सही विकल्प हैं.'