IPL 2022 Auction, Day 2 LIVE: विंडीज ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ 6 करोड़ में बिके, मार्को यान्सिन पर भी बरसा खूब पैसा
ABP News
IPL 2022 Mega Auction News & Highlights: आज IPL मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है. आज 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है.
IPL Mega Auction 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दूसरे दिन की नीलामी अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. आज बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 173 करोड़ रुपये के साथ उतरेंगी. पहले दिन 600 खिलाड़ियों में से 97 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है. ऐसे में आज 503 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी.
मेगा ऑक्शन के पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके. 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं, 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी के लिए अब 503 खिलाड़ी बचे हुए हैं. इनके साथ ही IPL फ्रेंचाइजी की मांग पर पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में से भी कुछ नाम दूसरे दिन शामिल किए जा सकते हैं. नीलामी की शुरुआत में पहले से तय 64 खिलाड़ियों (161 में से 97 पर बोलियां लग चुकी हैं) पर बोली लगाई जाएगी. इसके बाद बचे हुए नामों में IPL की सभी फ्रेंचाइजी द्वारा सौंपी गई लिस्ट में शामिल नामों पर ही बोली लगाई जाएगी. यानी आखिरी के 439 खिलाड़ियों में से केवल उन्हीं पर बोली लगेगी, जिनका नाम फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल होगा. हर फ्रेंचाइजी ने आज सुबह 9 बजे 20-20 खिलाड़ियों की ऐसी लिस्ट IPL ऑक्शन कमिटी को सौंप दी है.