
IPL 2022: स्पॉट फिक्सिंग से लेकर शाहरुख पर बैन तक, आईपीएल के वे बड़े विवाद जिससे हिल गया क्रिकेट जगत
ABP News
इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोमांचक क्रिकेट के बीच कई जबर्दस्त विवाद हुए हैं, जिसने 2008 में अपनी स्थापना के बाद से सबको हिला कर रख दिया.
इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)में रोमांचक क्रिकेट के बीच कई जबर्दस्त विवाद हुए हैं, जिसने 2008 में अपनी स्थापना के बाद से सबको हिला कर रख दिया. इन वर्षों में, कई ऐसे मौके आए हैं, जिसने क्रिकेट के महोत्सव को भंग करने की कोशिश की है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड से लेकर अश्विन की मांकड़ विवाद तक, श्रीसंत के थप्पड़-गेट और शाहरुख खान के वानखेड़े प्रतिबंध तक, भारत की मेगा लीग ने यह सब देखा है.
2008: हरभजन-श्रीसंत थप्पड़-गेट -
More Related News