
IPL 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है'
ABP News
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच सनराइजर्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच थे. उन्होंने मेगा ऑक्शन 2022 के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन का मानना है कि IPL के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शेन वॉटसन का कहना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खतरे की घंटी तब बजना शुरू हुई थी, जब साइमन कैटिच ने IPL नीलामी के बाद अपना पद छोड़ा था.
यू-ट्यूब पॉडकास्ट 'दी ग्रेड क्रिकेटर' पर बातचीत करते हुए वॉटसन ने कहा, 'साइमन कैटिच का सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ना इस फ्रेंचाइजी के लिए खतरे की घंटी थी. कैटिच एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं. यह बहुत ही अन्याय होता है जब लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. निश्चित तौर पर वहां कुछ गड़बड़ है तभी कैटिच ने अचानक अपना पद छोड़ा और अब किसी भी तरह से SRH का हिस्सा नहीं हैं. SRH के लिए यह बड़े खतरे का इशारा था.'