IPL 2022: वॉटसन के फेवरेट हैं दिल्ली कैपिटल्स के ये युवा खिलाड़ी, अगरकर ने कही यह खास बात
ABP News
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजीत अगरकर और शेन वॉटसन ने गुरुवार को आईपीएल 2022 से पहले कई युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने पर उत्साह जताया है.
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजीत अगरकर और शेन वॉटसन ने गुरुवार को आईपीएल 2022 से पहले कई युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने पर उत्साह जताया है. दिल्ली में आगरकर और वॉटसन दोनों मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के सहायक के रूप में क्रिकेट कोचिंग में अपना पहला प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में होना शानदार रहा. टीम में बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं. मैं बाहर से देख सकता था कि डीसी प्रबंधन ने टीम के चारों ओर एक अच्छा माहौल बनाया है और यह फ्रेंचाइजी की सफलता को दर्शाता है. वहां टीम में शामिल होने वाले कई नए चेहरे हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि अच्छा माहौल बरकरार रहे."
More Related News