IPL 2022: लगातार 5वीं हार के बाद मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा पर लगा 24 लाख का जुर्माना
ABP News
रोहित शर्मा को पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद एक और झटका लगा है. उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की यह 5वीं हार है. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को झटका लगा है. उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रोहित पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ-साथ उन्हें चेतावनी भी दी गई है. रोहित ने इस मैच में 17 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने शिखर धवन और मयंक की पारियों की बदलौत 198 रन बनाए. धवन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. जबकि मयंक ने 32 गेंदों में 52 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि इसकी जवाब में मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी.