
IPL 2022: रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले की खास तैयारी, वीडियो में देखें 'छक्के वाले शॉट'
ABP News
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने खास तैयारी की है.
आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 26 मार्च को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हो गई हैं. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी. कप्तान रोहित इस सीजन के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें रोहित कई तरह के शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लिहाजा आईपीएल के इस सीजन में भी उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. रोहित ने प्रैक्टिस के दौरान हर तरह के शॉट को खेला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे ट्विटर पर एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.