IPL 2022: रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर कोच जयवर्धने ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों नहीं है टेंशन
ABP News
रोहित शर्मा की टीम इंडियंस लगातार पिछले 5 मैचों में हार है. हालांकि टीम के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि वे रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं.
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें चरण में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि एक बार बड़ी पारी खेलने से सब ठीक हो जायेगा. लेकिन टीम को उनकी इस पारी का बेसब्री से इंतजार है जिसका टूर्नामेंट में लगातार हार का सिलसिला जारी है. मुंबई इंडिंयस के कप्तान रोहित अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं और इस सत्र में उन्होंने अब तक 21.60 के औसत से महज 108 रन बनाये हैं.
जयवर्धने ने कहा, ‘‘अगर आप उसके पारी शुरू करने के तरीके को देखो तो वह जिस तरह से गेंद हिट करता है, वो शानदार है. वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहा है, उसे कुछ बहुत अच्छी शुरूआत मिल रही हैं. हां, वह निराश भी है कि वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहा है. ’’