
IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ-अहमदाबाद की टीमों के पास 3-3 खिलाड़ी खरीदने का मौका, लिस्ट में ये हैं टॉप पर
ABP News
IPL 2022: आईपीएल में पुरानी 8 टीमों को 3-3 खिलाड़ी रिटेन करने की छूट है, वहीं नई टीमें (लखनऊ और अहमदाबाद) भी मेगा ऑक्शन से पहले 3-3 खिलाड़ी खरीद सकती हैं.
IPL 2022: अगले IPL में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी खेलते हुए नजर आएंगी. जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले इन दोनों नई टीमों के पास 3-3 खिलाड़ी खरीदने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी पुरानी टीमों को 3-3 खिलाड़ी रिटेन करने की छूट थी. नई टीमों के पास यह विकल्प नहीं था, इसीलिए इन्हें 3-3 खिलाड़ी खरीदने का विकल्प रहेगा. ऐसे में ये दो नई टीमें किन-किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है? यहां पढ़ें.
लखनऊ की लिस्ट में केएल राहुल, राशिद खान और ईशान किशन टॉप परसंजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने लखनऊ की टीम 7 हजार करोड़ में खरीदी है. हाल ही में एंडी फ्लावर को इस टीम का लीड कोच और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम का मेंटर बनाया गया है. अब 31 दिसंबर के पहले-पहले टीम को 3 खिलाड़ी खरीदने का मौका है. रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ केएल राहुल, राशिद खान और ईशान किशन पर दांव लगा सकता है.