
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में CSK इन 3 प्लेयर्स को करेगी रिटेन! खतरे में पड़ा धोनी का चहेता खिलाड़ी
Zee News
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें एकदम बदल जाएंगी. इसके पीछे कारण ये है कि कोई भी टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में सीएसके की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता. ये सीएसके की कुल चौथी आईपीएल ट्रॉफी थी. अबतक 9 आईपीएल खेलने वाली इस टीम के कई खिलाड़ी अगले साल दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि अगले साल मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें सभी टीमें सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन कर पाएंगी. ऐसे में सीएसके के कई खिलाड़ियों को झटका लगेगा.
सीएसके की ओर से आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में उनके सबसे दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को ही बाहर कर दिया गया था. ये आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ कि सीएसके की ओर से फाइनल मुकाबले में रैना नहीं खेल रहे. रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसी के चलते पिछले कुछ मैचों से उन्हें बाहर रखा गया. लेकिन अब ये बात एकदम साफ नजर आ रही है कि अगले सीजन में सीएसके रैना को रिटेन नहीं करेगी. रैना को धोनी का सबसे चहेता खिलाड़ी माना जाता है लेकिन अब खुद कैप्टन कूल उन्हें मौका देकर राजी नहीं हैं.