IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
ABP News
आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. कई टीमों में नए खिलाड़ी जुड़े हैं और इससे रोमांच बढ़ने की उम्मीद है.
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे अच्छी टीमों में शुमार है और अब तक कई बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल 2021 में मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी लेकिन इस बार टीम ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है. इसके अलावा कई पुराने खिलाड़ी भी नए जोश के साथ मैदान पर उतरेंगे. आज आपको मुंबई के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
1. मुंबई ने ईशान किशन को मेगा नीलामी में बड़ी रकम देकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया. अब तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन इस बार मुंबई की तरफ से ओपनिंग कर सकते हैं. आईपीएल में अब तक ईशान किशन में कुल 61 मैच खेले हैं, जिनमें बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. एक बार फिर सभी को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.