
IPL 2022 में पहली बार आउट हुए दिनेश कार्तिक, ऐसा रहा है इस धाकड़ बल्लेबाज का प्रदर्शन
ABP News
दिनेश कार्तिक पांच मैचों में 131 रन बना चुके हैं. इन पांच पारियों में वह महज एक बार आउट हुए हैं.
दिनेश कार्तिक इस बार गजब की फॉर्म में हैं. वह RCB की ओर से फिनिशर का रोल बखूबी निभा रहे हैं. हर मैच में उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. IPL में मंगलवार को CSK के खिलाफ भी उन्होंने 14 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन बना डाले. जिस तरह से वह CSK के गेंदबाजों को धो रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो वह RCB को 217 रन का लक्ष्य हासिल करवा देंगे. हालांकि उनके आउट होते ही यह उम्मीद भी टूट गई. इस IPL मे यह पहला मौका था जब उन्होंने अपना विकेट गंवाया. इससे पहले इस सीजन के चारों मुकाबलों में कोई भी विपक्षी गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले पाया था.
दिनेश कार्तिक ने CSK के मैच से पहले तक 4 मुकाबलों में ताबड़तोड़ 97 रन बनाए थे. चारों पारियों में वह नाबाद रहे थे. दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे. वहीं KKR के खिलाफ उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने बेहद दमदार पारी खेली थी. उन्होंने 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी यह खिलाड़ी सात रन बनाकर नाबाद रहा था.