IPL 2022: मार्कस स्टोइनिस से लेकर मिशेल मार्श तक, शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ABP News
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी लीग के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आइये जानें क्यों.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. सभी टीमें ट्रॉफी जीतने की तैयारी में लगी हुई हैं. इस बीच कुछ टीमों के लिए बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां उसे टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच खेलना है.
आज ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 के लिए अपनी टीम का एलान किया. इसमें आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले आरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श और सीन एबॉट भी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी 5 अप्रैल तक पाकिस्तान में सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलेंगे. इसके बाद ही भारत के लिए रवाना होंगे.