IPL 2022: बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे बढ़ जाता है दबाव, कगीसो रबाडा ने बताया कारण
ABP News
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी कगीसो रबाडा ने बताया कि बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे दबाव बढ़ जाता है.
पंजाब किंग्स ने नए आईपीएल सीजन की अच्छी शुरुआत करने के बाद अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना किया था. इस हार के कारण वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गए. जैसा कि वे बुधवार को दिल्ली से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उनके दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि जब बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो वह अच्छी स्थिति नहीं होती. वहीं, बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाने से गेंदबाजों पर दबाव पड़ता है.
एसआरएच के खिलाफ मैच में तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन पीबीकेएस के लिए एकमात्र शीर्ष स्कोरर रहे थे, उन्होंने 33 गेंदों में 60 रन बनाए थे. पीबीकेएस की पारी आखिरकार डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर 151 रन पर सिमट गई, जिसमें केन विलियमसन की अगुवाई वाली एसआरएच ने 18.5 ओवर में मैच खत्म कर सात विकेट से जीत हासिल की.