![IPL 2022: बटलर की सफलता का श्रेय मिलने पर भावुक हुए मुश्ताक अहमद, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/9c09174e9a3fd4c0e2b753a7b8619e06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2022: बटलर की सफलता का श्रेय मिलने पर भावुक हुए मुश्ताक अहमद, कही ये बड़ी बात
ABP News
IPL 15: मुश्ताक 2008 से 2014 के बीच इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी के कोच थे. अपने इस कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने बटलर के साथ काम किया था.
Mushtaq Ahmed thanks Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में अब तक 499 रन बनाए है. वो इस सत्र में ही तीन शतक लगा चुके है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वो आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली के सबसे ज्यादा 973 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इसी बीच बटलर ने अपनी सफलता का राज खोल दिया है.
बटलर ने खोला अपनी सफलता का राज
More Related News