IPL 2022: ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड, उमेश यादव की बराबरी पर पहुंचे
ABP News
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत के साथ ड्वेन ब्रावो के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत के साथ ड्वेन ब्रावो के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ब्रावो आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने मुंबई के खिलाफ कुल 33 विकेट पूरे किए. ब्रावो से पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर दर्ज था.
इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. इस दौरान ब्रावो ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने ऋतिक शौकीन और डेनियल शम्स का विकेट लिया. इस तरह ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ अपने 33 विकेट लिए. वे आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए. उमेश भी उनके साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.