IPL 2022: कैसी चल रही है दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी? कप्तान ऋषभ पंत ने की ये चीजें ऑब्जर्व
ABP News
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है.
IPL 2022 अब बेहद नजदीक है. सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी प्रैक्टिस तेज कर दी है. IPL खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ गए हैं. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी टीम से जुड़ गए. प्रैक्टिस सेशन के दौरान थोड़ा समय बिताने के बाद जब उनसे दिल्ली की IPL तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से सभी सवालों के जवाब दिए. पांच सवाल-जवाब में जानिये कैसी चल रही है दिल्ली की तैयारी...
1. नया सीजन है, नई टीम बनी है, कैसा लग रहा है?बहुत सारे नए चेहरे आए हैं. लग रहा है कि पूरी तरह से टीम नई हो गई है. प्रैक्टिस का आज मेरा पहला दिन था, तो मैं सभी को ऑब्जर्व कर रहा था कि कौन क्या कर रहा है. जितने भी लड़के आए हैं वह अच्छे माइंड सेट के साथ आए हैं. सभी एक दूसरे की केयर कर रहे हैं, हेल्प कर रहे हैं. मेहनत कर रहे हैं.