IPL 2022 के लिए उपलब्ध रहेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए नहीं चुने गए
ABP News
IPL 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. कहा जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की वजह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकटर्स लीग के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं.
IPL 2022, South Africa Cricketers: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की घरेलू सीरीज के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में नहीं चुना है. दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में कगिसो रबाडा, लुंगी नगिदी और मार्को जानसेन जैसे तेज गेंदबाजों और एडेन मार्करम और रासी वान डर डुसेन जैसे बल्लेबाजों के बिना उतरेगा, जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज पर आईपीएल को प्राथमिकता दी थी.
मध्यक्रम के बल्लेबाज खाया जोंडो को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. टीम में तेज गेंदबाज डेरिन डुपाविलॉन के रूप में नया चेहरा भी शामिल है. इस बीच एनरिक नोर्टजे पीठ और कूल्हे के दर्द के कारण चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे. उनका आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध है जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.