IPL 2022: केएल राहुल ने आयुष बदोनी को बताया 'बेबी एबी', गुजरात से हार का कारण भी बताया
ABP News
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने IPL डेब्यू मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से मात दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. दोनों टीमों के लिए यह IPL का पहला मुकाबला था. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता. इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी उत्साहित दिखे, वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का चेहरा हताशा से भरा दिखाई दिया. मैच के बाद राहुल ने टीम की हार के कारण भी गिनाए.
राहुल ने कहा, 'हमें पता था कि वानखेड़े के मैदान पर शुरुआत में गेंद में थोड़ी हलचल रहेगी. मोहम्मद शमी ने इसका पूरा उपयोग किया. मैंने उनके साथ पिछली फ्रेंचाइजी में 3-4 साल क्रिकेट खेला है. मुझे पता है वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि हमने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद अच्छी रिकवरी की थी.'