
IPL 2022: ऋषभ पंत को नंबर 3 पर करनी चाहिए बैटिंग, इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया सुझाव
ABP News
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2022 के आने वाले मैचों में ऋषभ पंत खुद को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2022 के आने वाले मैचों में ऋषभ पंत खुद को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट कर सकते हैं. गुरुवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से छह विकेट की हार में पंत ने 19 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाकर आगे बढ़ने के लिए संघर्ष किया था.
पंत ने आखिरकार अपनी पारी में कुछ ही बड़े शॉट लगाए, जब उन्होंने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को हिट मारा था. इसके बाद उन्होंने 16वें ओवर में तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को चौके और दो छक्के लगाए. लेकिन जेसन होल्डर और अवेश खान ने उन्हें यॉर्कर और धीमी गेंदों से दबाव बनाया था, जिससे पंत ने 36 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर दिल्ली के लिए 20 ओवरों में 149/3 रन पर पहुंचाने में मदद की थी.