IPL 2022: इस सीजन क्यों फ्लॉप रही है मुंबई इंडियंस? जानें लगातार हार के 5 बड़े कारण
ABP News
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. इनके लिए आगे की राह बेहद मुश्किल हो गई है और टीम पर काफी दबाव आ गया है.
IPL 2022 में कुछ टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, तो कुछ के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक साबित हुआ है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार बुरे दौर से गुजर रही हैं. चेन्नई पांच मुकाबलों में से केवल एक मुकाबला जीत पाई है, तो मुंबई अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई. मुंबई को अब तक पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. आखिर किन वजहों से मुंबई लगातार मैच हार रही है. चलिए इस बारे में जान लेते हैं.
1. इस बार मुंबई की टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं. विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सीजन में दूसरी टीमों के लिए खेल रहे हैं. मुंबई ने पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और मेगा नीलामी में दूसरी टीमों ने उन्हें खरीद लिया. इन तीनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट अभी मुंबई को नहीं मिल पाया है. इनकी कमी टीम को खल रही है. टीम में जो ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज इस वक्त हैं, वे उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.