
IPL 2022: आज होगी मुंबई और राजस्थान की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ABP News
IPL 2022 में आज (2 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3.30 पर खेला जाएगा.
IPL में आज राजस्थान और मुंबई की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिय में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों टीमें पिछले कुछ दिनों से एक ही मैदान पर अभ्यास कर रही हैं. दोनों टीमों का यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ 61 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की थी, वहीं मुंबई को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई भले ही 5 बार IPL टाइटल जीत चुकी हो लेकिन उसके राजस्थान के साथ मुकाबले हमेशा बराबरी के रहे हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए हैं, इनमें 14 में मुबई और 12 में राजस्थान की टीम को जीत हासिल हुई है. दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. पिछले नतीजों को देखें तो इस बार भी मुकाबला टक्कर का हो सकता है.