![IPL 2021: Virender Sehwag के निशाने पर आई KKR की टीम, कोडवर्ड के इस्तेमाल पर भड़के](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/27/813541-untitled-collage.jpg)
IPL 2021: Virender Sehwag के निशाने पर आई KKR की टीम, कोडवर्ड के इस्तेमाल पर भड़के
Zee News
IPL 2021: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के एनालिस्ट नाथन लीमन ने डगआउट से एक प्लेकार्ड दिखाया, जिसमें '54' लिखा हुआ था.
अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार को खेले गए IPL मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसको लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. इस मैच में KKR के डगआउट की तरफ से कोडवर्ड के जरिए कुछ संदिग्ध इशारे किए गए थे, जिस पर काफी सवाल उठ रहे हैं. KKR की इस हरकत पर उठे सवाल — Cricket Unlimi (@CricketUnlimi)More Related News