
IPL 2021: Virat Kohli ने अर्धशतक के बाद किसको दी फ्लाइंग किस, खुल गया राज; देखें Video
Zee News
IPL 2021: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में फिफ्टी जड़ते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बहुत ही खास रिएक्शन दिया था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक ठोका तो वहीं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेहतरीन हाफ-सेंचुरी जड़ी. कोहली ने अपनी फिफ्टी जड़ने के बाद एक बहुत ही खास रिएक्शन दिया था. Virat Kohli giving fly kiss when he completed his fifty and looked that Glenn Maxwell's reaction. That Celebration by Virat Kohli Kohli dedicates his FIFTY to his Daughter Virat Kohli to his Daughter. विराट (Virat Kohli) ने इस मैच में नाबाद 72 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में विराट ने जैसे ही अपना पचासा पूरा किया तो उन्होंने एक बहुत ही खास रिएक्शन दिया. विराट ने एक फ्लाइंग किस दी. उन्होंने बाद में एक खूबसूरत इशारा करके बताया कि ये फ्लाइंग किस उन्होंने अपनी बेटी वामिका (Vamika) को दी है. — RVCJ Media (@RVCJ_FB) — Thyview (@Thyview) — CricketMAN2 (@man4_cricket)More Related News