IPL 2021 : UAE में मैदान, फैंस और खिलाड़ियों के साथ क्या अलग होगा?
The Quint
IPL 2021 in UAE : मैदान, फैंस और खिलाड़ियों के साथ क्या अलग होगा. bcci ने Ipl 14 के बाकी बचे मैच uae में कराने का फैसला किया है. venue, fans and key players what will be different in IPL 2021 in UAE
लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के बारे में फैसला ले लिया है. बोर्ड की बैठक में तय हुआ है कि इंडियन प्रीमियर लीग IPL14 के बचे हुए 31 मैच UAE में कराए जाएंगे. भारत से यूएई में मैच शिफ्ट होने के बाद IPL 2021 पार्ट 1 की तुलना में पार्ट 2 में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं क्या कुछ दिखेगा IPL 2021 पार्ट 2 में...छह की जगह तीन वेन्यू :भारत में आईपीएल 2021 के मैचों के लिए छह शहर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद को होस्ट सिटी के तौर पर निर्धारित किया गया था. वहीं अब आईपीएल का दूसरा फेज जब यूएई में आयोजित होना है तो पिछली बार IPL 2020 की तरह इस बार भी आठों टीमों के मैचों के लिए तीन वेन्यू दुबई, शारजाह और अबूधाबी तय किये जा सकते हैं.एयर की बजाए रोड ट्रैवल :UAE की तुलना में भारत में वेन्यू की दूरियां ज्यादा थीं, इसलिए यहां खिलाड़ियों को एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए एयर रुट का प्रयोग किया जा रहा था. जबकि आईपीएल के पिछले सीजन में सभी वेन्यू आपस में नजदीक होने की वजह से रोड ट्रांसपोर्ट का प्रयोग किया गया था. कोरोना संक्रमण के लिहाज से ये ज्यादा सेफ है. क्योंकि इसमें अलग-अलग शहर में जाने के लिए प्राइवेट जेट या प्लेन, सिक्यूरिटी चेक और अन्य अनयूजवल कॉन्टैक्ट से बचाता है. इसलिए इस बार भी UAE में रोड ट्रैवल देखने को मिल सकता है.विदेशी खिलाड़ियों की कमी :आईपीएल 2021 सत्र के शुरूआती कुछ मैच के बाद से ही खिलाड़ियों का बायो बबल और अन्य निजी कारणों से बाहर होने का सिलसिला शुरू हुआ और 29 मैच तक पहुंचते-पहुंचते कई खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए. वहीं अब आने वाले महीनों में विभिन्न देशों की नेशनल टीमों के मैचों का शेड्यूल तय हो चुका है. ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों के IPL में शामिल होने पर संशय दिख रहा है.आने वाले महीनों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के साथ व्यस्त रहेंगे.कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2021 का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर तक प्रस्तावित है. ऐसे में सीपीएल और आईपीएल का शेड्यूल क्लैश हो सकता है. इस स्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शायद ही आईपीएल में शामिल हो पाएं.मुंबई इंडियंस में कीरोन पोलार्ड, क...More Related News