
IPL 2021:Trent Boult फील्डिंग करते हुए फनी तरीके से मैदान में गिरे, James Neesham ने लिए मजे
Zee News
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से फील्डिंग करते वक्त ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) फनी तरीके से मैदान में गिर गए जिसको लेकर जेम्स नीशम (James Neesham) ने भी ट्विटर पर मजे लिए हैं.
चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच शनिवार को खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 9वें मुकाबले में एक मजेदार वाकया पेश आया. मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो काफी मजेदार है. Trent Boult as Mario Everyone send me their best GIF of Boulty falling over in the field tonight please Here you go Jimmy... Yanjoy :)) दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के 5वें ओवर में क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक जोरदार शॉट खेला और मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) गेंद को रोकने के लिए पीछे भागे, लेकिन अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह काफी फनी तरीके से मैदान पर गिरे और चौके को भी बचा नहीं सके. — (@YoPMtweet) — Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) — Paras Jain (@__iamparas__) — Enigma (@KotechaJitu) — Anand Divakaran (@adivkrn) — Shashank Shekhar Mishra (@_MishraS)More Related News