
IPL 2021: Sunil Narine की जादुई गेंद! बल्लेबाज का बल्ला हवा में उड़ा, कीपर भी हैरान
Zee News
IPL 2021: केकेआर (KKR) के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दो विकेट झटके. नरेन की एक शानदार गेंद की चर्चा सब जगह हो रही है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में केकेआर ने शानदार गेंदबाजी की. केकेआर के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने भी इस मैच में दो विकेट झटके. नरेन की एक शानदार गेंद की चर्चा सब जगह हो रही है. नरेन (Sunil Narine) ने इस मैच में पंजाब के दो स्टार बल्लेबाजों के विकेट लिए. ये दो विकेट मयंक अग्रवाल और मोइसेस हेनरिक्स के थे. लेकिन नरेन ने जब 12वें ओवर में हेनरिक्स को एक गेंद डाली तो सभी हैरान रह गए. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि बॉल कहां से टर्न हो गई. इस गेंद पर हेनरिक्स (Moises Henriques) का बल्ला भी उनके हाथ से छूट गया था और वो काफी हैरान दिखे. इतना ही नहीं केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी गेंद को पकड़ने में नाकाम दिखे. — Aditya Das (@lodulalit001)More Related News