
IPL 2021: SRH के बॉलिंग कोच Muttiah Muralitharan की अस्पताल से छुट्टी, जानिए कितने दिनों बाद टीम से जुड़ेंगे
Zee News
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) आईपीएल 2021 (IPL 2021) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के गेंदबाजी कोच हैं. मुरली को बीते रविवार की शाम को अस्पताल ले जाया. टेस्ट में पता चला कि मुरलीधरन के हार्ट में एक ब्लॉकेज थी.
चेन्नई: श्रीलंका के महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) को सोमवार को यहां चेन्नई के एक अस्पताल से कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Coronary Angioplasty) के बाद छुट्टी दे दी गई। ‘एंजियोप्लास्टी’ (Angioplasty) दिल की सर्जरी है, जिसे बैलून एंजियोप्लास्टी (Ballon Angioplasty) और परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनाल एंजियोप्लास्टी (PTA) के नाम से भी जाना जाता है. इसमें धमनियों के जरिए से खून के सप्लाई को ठीक किया जाता है.More Related News